ग्रेनो प्राधिकरण ने चुहड़पुर से अवैध खोखे हटाए

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को चुहड़पुर के पास अवैध खोखा लगाने वालों पर कार्रवाई की। प्राधिकरण के अर्बन सर्विस विभाग ने करीब 20 खोखे तोड़ दिए हैं और नौ काउंटर जब्त कर लिये हैं। अर्बन सर्विस विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान और मैनेजर शुभांगी तिवारी की टीम ने पुलिस के सहयोग से अवैध खोखे हटाते हुए जब्त करने की कार्रवाई पूरी की है। गंदगी और यातायात बाधित होने की वजह से आसपास के लोग शिकायत कर रहे थे। प्राधिकरण के ओएसडी  जितेंद्र गौतम ने चेतावनी दी है कि अवैध खोखे लगाने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। खोखे जब्त करने के साथ ही पेनल्टी भी लगाई जाएगी।
 

Others Related News