किसानो के दिल्ली कूच का असर,डायवर्जन के वजह से दिल्ली जाने वाले रुट पर बढ़ा ट्रैफिक दबाव

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

नोएडा। किसानों को दिल्ली मार्च को लेकर सुबह से ही पुलिस बॉर्डर पर लगातार चेकिंग कर रही है और कई रूटों का डायवर्सन किया गया है.  इसके चलते नोएडा की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारे देखी जा सकती है. चिल्ला बॉर्डर से होकर 15 ए से दिल्ली और नोएडा से कालिंदी कुंज होकर जाने वाली सड़कों पर वाहन चालकों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है.  यातायात पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर बॉर्डरो पर सघन चेकिंग की जा रही है.  जिसके कारण यातायात की गति धीमी है.  पुलिस ने यातायात के सुचारू संचालन के लिए सड़कों पर पड़ने वाली सभी रेड लाइट को ग्रीन कर दिया है.  यातायात पुलिस ट्रैफिक का डायवर्सन कर यातायात को सुचारू रूप से संचालन करने का प्रयास कर रही है

Others Related News