सेक्टर बीटा-1 के जनता फ्लैट में आग,फायर ब्रिगेड ने समय रहते बचाया बड़ा हादसा
- Nov-22-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 स्थित जनता फ्लैट में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई,आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई फ्लेट से धुआं निकलते देख लोग इधर उधर भागने लगे,धुआँ पूरे फ्लैट में तेजी से फैल गया,स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर विभाग और पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग बुझाने में जुट गई फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।लेकिन फ्लेट में रखा कीमती सामान आधा जल गया गनीमत यह रही कि फायरकर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया।
आग इतनी तेज थी कि घर में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े और अन्य घरेलू चीजें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की चोट या जनहानि की सूचना नहीं है।शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की मुख्य वजह माना जा रहा है। बीटा-2 थाना क्षेत्र की पुलिस और फायर विभाग पूरे मामले की जांच कर रहे हैं ताकि आग के सही कारणों का पता लगाया जा सके।स्थानीय लोग हादसे के बाद काफी डरे हुए हैं।