जिला कांग्रेस कार्यालय (बिसरख) गौतमबुद्ध नगर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश मंडल स्तरीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावी तैयारियों की समीक्षा, संगठन को जिला एवं मंडल स्तर पर पुनर्गठित करना और निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित प्रक्रियाओं पर सतर्कता बनाए रखना रहा। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी प्रदीप नरवाल उपस्थित रहे। उन्होंने जिले और मंडल स्तर के सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए संगठन को अधिक मजबूत, अनुशासित और एकजुट रूप से कार्य करने की आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि प्रदीप नरवाल ने विशेष जोर देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा कराई जा रही एस० आई० आर० प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कांग्रेस संगठन को इस प्रक्रिया की हर स्तर पर निगरानी, तथ्यों का सत्यापन तथा अनियमितताओं की तत्काल रिपोर्टिंग सुनिश्चित करनी होगी, ताकि किसी भी प्रकार की धांधली, दबाव या अनुचित गतिविधि की गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा कांग्रेस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और मंडल के सभी जिलों को इसकी पालना गंभीरता से करनी चाहिए। जहाँ-जहाँ बी० एल० की नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है इसे अविलंब पूर्ण करके जमा कराकर बूथ पर अपनी दमदार उपस्थिति करें।
महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, व बागपत के जिला-शहर, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जिला समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) उपस्थित रहे। इन सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में चल रही संगठनात्मक गतिविधियों, चुनौतियों, बूथ संरचना, सदस्यता अभियान, जनसंपर्क कार्यक्रमों तथा आगामी चुनावी रणनीति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।बैठक में बूथ स्तर को मजबूत बनाने के लिए प्रमुख बिंदुओं पर सहमति बनी कि मंडल के प्रत्येक जिले में बूथ समितियों का पुनर्गठन कर समीक्षा,सक्रिय एवं जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की पहचान,आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम,सदस्यता विस्तार अभियान की शुरुआत,युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की संयुक्त टीमों का गठन,सोशल मीडिया एवं जमीनी स्तर पर जनसंपर्क को बढ़ाना,यह भी तय किया गया कि जिलों की मासिक प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से मंडल एवं प्रदेश स्तर पर भेजी जाएगी।बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी, गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने की उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस संगठन हमेशा से जनहित, न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहा है। उन्होंने कहा कि मंडल के सभी जिलों को आपसी समन्वय,संगठनात्मक अनुशासन और बेहतर प्रबंधन के साथ आगामी चुनावों की तैयारी करनी होगी, उन्होंने यह भी कहा कि बूथ स्तर पर सक्रियता ही चुनावी सफलता की कुंजी है और इसके लिए हर पदाधिकारी को अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना चाहिए। दीपक चोटीवाला ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में 80 फीसदी बी० एल० ए० बनाये जा चुके हैं व निर्वाचन आयोग द्वारा कराई जा रही एस० आई० आर० प्रक्रिया में अपने अपने बूथों पर मुस्तैदी के साथ सत्यापन का कार्य करा रहे है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश मंडल स्तरीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री दीपक कुमार,नोएडा महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव,गाजियाबाद नगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव,बुलंदशहर जिला अध्यक्ष जियाउर्रहमान,गाजियाबाद जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा,मोदीनगर अध्यक्ष बृजेश कुमार,बागपत अध्यक्ष रामहरी पँवार,बुलंदशहर शहर अध्यक्ष रवि लोधी,बुलंदशहर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिवराम वाल्मीकि,सुभाष गाँधी,अजय चौधरी,पुरुषोत्तम नेगर,गौतम अवाना,नरेश भाटी,लोकेश चौधरी,बिजेन्द्र यादव, प्रदीप कंसल,राजकुमार पंडित,श्रुति चौधरी,मुकेश शर्मा,धर्म सिंह,दुष्यंत नागर,महाराज सिंह नागर,चरण सिंह,नीरज लोहिया,रिज़वान चौधरी,उर्मिला चौधरी,किशन शर्मा,गौतम सिंह,रमा नैय्यर,कपिल भाटी,आर० के० प्रथम, कैलाश बंसल,पुनीत मावी,रमेश चंद यादव,रमेश बाल्मीकि, सुबोध भट्ट,तनवीर अहमद,सचिन जीनवाल.अरविन्द रेक्सवाल,अमित कुमार,सूबेदार सतपाल सिंह,विजय नागर,मोहम्मद नौशाद,सतीश शर्मा,अरुण भाटी,गौरव वसिष्ठ,इंद्रेश कुमार,हरकेश चौधरी,अशोक पंडित,ओमप्रकाश दीक्षित,अनिल कुमार,सुमित अत्रि,सुनील शर्मा,इस्माईल खां,चंद्रपाल,यश कौशिक,शैलेंदर,चंद्रवीर चौधरी,अमित शर्मा,प्रज्ञा सिंह,सुशिल शर्मा,जितेंदर पाल सिंह,नीरज प्रजापति,शिव कुमार शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।