ग्रेनो वासियों को मिलेगी सौगात, सेक्टरों व गांवों में 16 सामुदायिक केंद्र बन रहे

ग्रेटर नोएडा (जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

-ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ की पहल, ग्रामीणों व सेक्टरवासियों को होगी सुविधा
-सीईओ ने प्रोजेक्ट विभाग को सामुदायिक केंद्रों का निर्माण शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश 

ग्रेटर नोएडा के 16 सेक्टरों व गांवों के निवासियों को सामुदायिक केंद्र की सौगात जल्द मिल जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर इन 16 सेक्टरों व गांवों में सामुदायिक केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 12 का निर्माण शुरू हो चुका हैै, जबकि 4 सामुदायिक केंद्रों का निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी है। इन सभी सामुदायिक केंद्रों के निर्माण पर लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग को निर्देश दिए हैं कि जिन सेक्टरों मेें सामुदायिक केंद्र नहीं हैं वहां नए सामुदायिक केंद्र का निर्माण किये जाएं और जहां पहले से बने हैं, लेकिन जर्जर हो गए हैं तो उनकी मरम्मत कराएं। सीईओ के निर्देश पर परियोजना विभाग 12 सेक्टरों में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण करा रहा है। महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि ये सामुदायिक केंद्र सेक्टर ओमीक्राॅन वन ए, ज्यू वन, ज्यू टू, ज्यू थ्री, ईटा वन, जीटा वन, डेल्टा थ्री, सेक्टर 37, सेक्टर 36, पाई वन, स्वर्णनगरी और चिपियाना बुजुर्ग में बन रहे हैं। इस साल के अंत तक ये सभी बन जाएंगे, जबकि सेक्टर-3, सिरसा, डाढ़ा और लुक्सर में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है। इनमें से आधे सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने वाला है। ये सामुदायिक केंद्र दो मंजिला बन रहे हैं। ग्राउंड तल पर लाॅबी, पार्टी हाॅल, किचन, स्टोर, एक रूम और लेडीज व जेंट्स ट्वाॅयलेट और प्रथम तल पर लाॅबी, लाइब्रेरी और लेडीज व जेंट्स ट्वाॅयलेट की सुविधा होगी। इसके अलावा हर सामुदायिक केंद्र में लगभग 50 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इन सामुदायिक केंद्रों का निर्माण तय समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि सेक्टरवासियों को जल्द सामुदायिक केंद्र की सुविधा दी जा सकी। उन्हें किसी आयोजन के लिए परेशान न होना पड़े।
-----------------
निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र
1. ओमीक्राॅन वन ए
2. ज्यू वन
3. ज्यू टू
4. ज्यू थ्री
5. ईटा वन
6. जीटा वन
7. डेल्टा थ्री
8. सेक्टर 37
9. सेक्टर 36
10. पाई वन
11. स्वर्णनगरी
12. चिपियाना बुजुर्ग
----------
प्रस्तावित बरातघर
13. सेक्टर-3
14. सिरसा
15. डाढ़ा
16. लुक्सर
 

Others Related News