बिसरख पुलिस ने कपड़े की दुकान से चोरी करने वाली दो महिलाओं को किया गिरफ्तार
- Sep-17-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने गैलेक्सी वेगा सोसाइटी के पास साप्ताहिक बाजार में एक कपड़े की दुकान से चोरी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए कपड़े, 700 रुपये नकद और अपराध में इस्तेमाल की गई मारुति कार बरामद की है।
यह घटना 15 सितंबर को हुई थी जब दो महिलाएं, जया (पति कांतीलाल) और बीबी (पति मुन्ना), ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर कपड़े और नकदी की चोरी की। दुकान मालिक की शिकायत पर बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से, 16 सितंबर को गैलेक्सी वेगा मार्केट के पास से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान, उनके पास से दो थैलों में पाँच ब्लाउज और एक काले रंग के पर्स में 700 रुपये नकद मिले, जो चोरी के थे। इसके अलावा, चोरी में इस्तेमाल की गई मारुति कार (रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 8 सी.ए.डी 1104) को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
दोनों आरोपी जया और बीबी दिल्ली के आजादपुर झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र की रहने वाली हैं।