एनआईईटी फार्मेसी इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. अविजित मजूमदार को भारत सरकार से पेटेंट प्राप्त।
- Sep-17-2025
ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:-
एनआईईटी फार्मेसी इंस्टीट्यूट ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। संस्थान के निदेशक डॉ. अविजित मजूमदार को भारत सरकार द्वारा "डायबिटिक घावों के लिए हर्बल एंटी-ऑक्सीडेंट फॉर्म्युलेशन और उसकी तैयारी की विधि" विषय पर शोध हेतु पेटेंट प्रदान किया गया है।यह नवाचार डायबिटिक घावों के उपचार हेतु एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान प्रस्तुत करता है तथा फार्मास्यूटिकल साइंसेज और स्वास्थ्य अनुसंधान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है। डॉ. मजूमदार का यह कार्य वास्तविक चिकित्सा चुनौतियों का समाधान खोजने की उनकी प्रतिबद्धता और शोध क्षमता को दर्शाता है।संस्थान के नेतृत्व ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहाः "यह पेटेंट एनआईईटी फार्मेसी इंस्टीट्यूट की मजबूत शोध संस्कृति और अकादमिक उत्कृष्टता का प्रमाण है। हम ऐसे नवाचारों को प्रोत्साहित करते रहेंगे जो समाज और स्वास्थ्य क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएँ।"इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ, एनआईईटी फार्मेसी इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर खुद को फार्मेसी शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी सिद्ध किया है।