ग्लोबलस्पा फिट एंड फैब अवॉर्ड्स 2024 का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

नई दिल्ली।  वेलनेस और लाइफस्टाइल में अग्रणी ग्लोबलस्पा ने बहुप्रतीक्षित ग्लोबलस्पा फिट एंड फैब 2024* का आयोजन नई दिल्ली के द ललित में किया। यह प्रतिष्ठित इवेंट उन व्यक्तियों का जश्न मनाने के लिए समर्पित है, जो स्वास्थ्य, फिटनेस और पेशेवर उत्कृष्टता को बेहतरीन ढंग से अपनाते हैं।  

वेलनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने के अपने ब्रांड सिद्धांत के तहत, ग्लोबलस्पा फिट एंड फैब शो को प्रस्तुत किया गया:  
- ऑस्ट्रिया टूरिज्म द्वारा लक्ज़री डेस्टिनेशन पार्टनर के रूप में,  
- द ललित, नई दिल्ली हॉस्पिटैलिटी पार्टनर के रूप में,  
- *गैबिट* फिटनेस पार्टनर के रूप में,  
- *बीएमडब्ल्यू इंफिनिटी कार्स* लाइफस्टाइल पार्टनर के रूप में,  
- *जस्ट हर्ब्स* ब्यूटी पार्टनर के रूप में, और  
- *सिल्हूट सैलून* हेयर और मेकअप पार्टनर के रूप में।  

इस इवेंट में प्रतिष्ठित जजों का एक पैनल शामिल था, जिसमें थे:  
- *राजीव मखनी* (टेक गुरु),  
- *सुनील सेठी* (एफडीसीआई चेयरमैन),  
- *डियाने पांडे* (सेलिब्रिटी फिटनेस एक्सपर्ट),  
- *गौरव गुप्ता* (गैबिट के संस्थापक और सीईओ),  
- *निश्छिंत सिंह* (समग्र स्वास्थ्य और वेलनेस कोच), और  
- *आशीष सोनी* (प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर)।  

इस साल की गेस्ट लिस्ट में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख नाम शामिल थे, जिनमें शामिल हैं:  
*रिद्धिमा कपूर साहनी, नुसरत भरुचा, चित्रांगदा सिंह, अपारशक्ति खुराना, सैयामी खेर, अमान अली बंगश, संग्राम सिंह, डिजाइनर-और-पुत्र जोड़ी निखिल और विव्हान मेहरा, सुवीर सारन, मालिनी अग्रवाल, शिवानी और साहिल मलिक (दा मिलानो), रोहन भार्गव (कैशकरो), फिटनेस आइकन त्रिपत सिंह, उद्यमी अंकुर वारिकू, पर्वतारोही शीतल राज, और कई अन्य।*  

इवेंट में गायिका *आस्था गिल* की एक शानदार परफॉर्मेंस भी शामिल थी, जिसने शाम के जोश और उत्साह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।  

*ग्लोबलस्पा इंडिया और मिडिल ईस्ट की मुख्य संपादक परिनीता सेठी* ने कहा,  
"भारत की एकमात्र वेलनेस लक्ज़री लाइफस्टाइल मैगज़ीन और प्लेटफॉर्म के रूप में, फिट एंड फैब अवॉर्ड्स उन व्यक्तियों का जश्न मनाते हैं, जो समग्र सफलता का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। ये विजेता फिटनेस, हेल्दी लिविंग और प्रोफेशनल एक्सीलेंस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से प्रेरित करते हैं।"  

उन्होंने आगे कहा,  
"ग्लोबलस्पा फिट एंड फैब के इस 7वें संस्करण में, हम केवल फिटनेस का नहीं, बल्कि इस विचार का जश्न मनाते हैं कि सेल्फ केयर एक ऐसी आवश्यक चीज़ है, जो लगातार विकसित हो रही दुनिया में जीवन का हिस्सा होनी चाहिए।"  

वर्षों से, इन अवॉर्ड्स ने अनिल कपूर, करण जौहर, शाहिद कपूर, मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी, कियारा आडवाणी, और ल्यूक कूटिन्हो जैसे प्रसिद्ध व्यक्तित्वों को सम्मानित किया है, जिससे यह स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित पहचान बन चुका है।  

*फिट एंड फैब* स्वास्थ्य और वेलनेस के प्रति प्रतिबद्धता का जश्न है, जो यह दर्शाता है कि संतुलन और फिटनेस व्यस्त करियर के साथ कैसे सह-अस्तित्व में रह सकते हैं। इस मंच ने अपनी स्थापना से ही अनगिनत व्यक्तियों को वेलनेस को सफलता का अभिन्न हिस्सा मानने के लिए प्रेरित किया है।
 

Others Related News