नोएडा में पुलिस मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

नोएडा ( आमिर खान, जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
 थाना फेस-1 पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। यह मुठभेड़ 2 फरवरी 2025 को गोल चक्कर से दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्ते पर हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना फेस-1 पुलिस गंदे नाले के ऊपर चेकिंग कर रही थी। तभी दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके और भागने लगे। भागते समय उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई, जिससे वे गिर पड़े। इसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश की पहचान विकास उर्फ गुल्लू पुत्र प्रेमचन्द निवासी ग्राम तुर्कपुरा थाना भरथना जिला इटावा हाल पता मूले का किराये का मकान ग्राम चौड़ा सैक्टर 22 थाना सैक्टर 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। दूसरे बदमाश की पहचान विजय पुत्र रमेश चन्द निवासी ग्राम तुर्कपुरा थाना भरथना जिला इटावा हाल पता ज्योति का किराये का मकान गली नं0 02 शहीद बुद्धराम सिंह मार्ग ग्राम दल्लूपुरा थाना न्यू अशोक नगर पूर्वी दिल्ली उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 05 मोबाइल फोन व मोबाइल के कुछ पार्ट्स चोरी/लूट के, 01 मोटर साइकिल स्पलेंडर रजि0नं0 डीएल 7एस बीएच 7351 चोरी की, एक तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
यह घटना पुलिस की सतर्कता और बदमाशों के हौसले को दर्शाती है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

Others Related News