गैंगस्टर काला खैरमपुरिया के फर्जी पासपोर्ट का खुलासा
गैंगस्टर काला खैरमपुरिया के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि उसका पासपोर्ट गुरुग्राम की एक कॉलोनी के पते पर बनाया गया था। एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार, राकेश उर्फ काला का पासपोर्ट बनवाने में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का हाथ था।
भोंडसी थाना पुलिस के रिकॉर्ड में काला खैरमपुरिया की पहचान प्रवीण के नाम से है। भोंडसी गांव में स्थित डिफेंस कॉलोनी के एक मकान के पते पर उसके पासपोर्ट का वेरिफिकेशन कराया गया। इस मामले की जांच एसटीएफ गुरुग्राम पुलिस महानिदेशक के आदेश पर कर रही है।
काला खैरमपुरिया के फर्जी पासपोर्ट के वेरिफिकेशन के बाद तत्कालीन पुलिस अधिकारी भी एसटीएफ के रडार पर हैं। जांच में पाया गया है कि वेरिफिकेशन के दौरान सभी मानकों का पालन नहीं किया गया था। एसटीएफ गुरुग्राम जल्द ही काला को रिमांड पर लेकर पूरे मामले का खुलासा करेगी। फिलहाल, आरोपी हिसार एसटीएफ के पास छह दिन की रिमांड पर है और उस पर कार शोरूम के संचालक की हत्या का भी आरोप है।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काला ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। एसटीएफ मुख्यालय पर एएसआई अशोक के बयान के आधार पर भोंडसी थाना पुलिस ने गैंगस्टर काला खैरमपुरिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
शिकायत में बताया गया है कि जघन्य अपराधी राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया ने फर्जी कागजात और दस्तावेज तैयार करके प्रवीण कुमार के नाम से पासपोर्ट बनवाया और विदेश भाग गया। उसका पासपोर्ट नंबर W5659684 है। आरोपी फतेहाबाद हरियाणा से उद्घोषित अपराधी रहा है और हनुमानगढ़ जिले के सेशन जज ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
काला के फर्जी पासपोर्ट के जरिए एसटीएफ ने उसकी ट्रेवल हिस्ट्री निकाली और गृह मंत्रालय से मदद ली। एसटीएफ ने पासपोर्ट रद्द कराकर उसे थाईलैंड से निष्कासित कराने की प्रक्रिया पूरी की और सोनीपत में एनकाउंटर को अंजाम दिया।
गुरुग्राम में आईटी कंपनियों की अधिकता के कारण गैंगस्टर के गुर्गों ने यहां से पासपोर्ट बनवाने की साजिश रची। भोंडसी एरिया में डिफेंस कॉलोनी को चुना गया, जहां कंपनियों में काम करने वाले युवा किराए पर रहते हैं और उनका पासपोर्ट वेरिफिकेशन पुलिस के पास आता है। इसी भीड़ में काला ने फर्जी कागजात बनाकर पासपोर्ट बनवा लिया।
एसटीएफ डीआईजी गुरुग्राम सिमरनदीप सिंह ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।