गाँव में निशुल्क लाइब्रेरी खोलने के बाद 40 वर्षों में पहली बार किसी युवक को मिली सरकारी नौकरी!!


आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि देश में कुछ ऐसे भी गाँव हैं जिनमें से कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी पर नहीं है और अगर ऐसा हरियाणा के गुरुग्राम जिले के किसी गाँव में हो तो आपको और आश्चर्य ज्यादा होगा।
दरअसल, कल गुरुग्राम के रिठौज गाँव में लाइब्रेरी में पढ़ाई करने वाले चार बच्चों को सरकारी नौकरी मिलने की खुशी में उन बच्चों का सम्मान किया गया। ये चार बच्चे गाँव रिठौज, नया गाँव, और बेरका गाँव के थे।
जब इन बच्चों ने अपने-अपने संघर्ष की गाथा सुनाई तो वहाँ मौजूद लोग स्तब्ध रह गए कि किस तरह इन बच्चों ने ताने सुने और फिर परेशान होकर उन्होंने किस तरह लाइब्रेरी में ही अपने बिस्तर लगाए।
उनके संघर्ष के किस्से सुनकर वहाँ मौजूद युवाओं ने भी उन्हीं के जैसी मेहनत और उन्हीं के जैसा संघर्ष करने का संकल्प लिया।
दोस्तों, आप भी अपने गाँव में एक निःशुल्क लाइब्रेरी जरूर बनवाएं। यकीन मानिए, यह लाइब्रेरी आपके गाँव के बच्चों के भाग्य के दरवाजे खोल देगी🙏