बादलपुर गाँव की मेधावी छात्रा अदिति नागर को संकल्प संस्था ने किया सम्मानित
- May-16-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम मे 98.6 प्रतिशत अंक लाने वाली मेधावी छात्रा अदिति नागर पुत्री बॉबी नागर को संकल्प संस्था ने उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक भूपेन्द्र नागर व महासचिव अमित नागर ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा मे मेहनत करने से सफलता अवश्य मिलती है। अदिति सिविल सर्विसेज मे जाना चाहती है। अदिति के चाचा समाजसेवी आलोक नागर ने बताया कि अदिति ने बिना कोई कोचिंग लिए यह उपलब्धि हासिल की है।
इस अवसर पर संकल्प संस्था के सचिव आदेश नागर,उपाध्यक्ष संदीप भड़ाना,सह-सचिव मनोज नागर,बॉबी नागर,समाजसेवी प्रवीण भारतीय आदि लोगो की उपस्थिति रही।