जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा में 05 से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 से 31 अक्टूबर तक घर-घर दस्तक अभियान का शुभारंभ
- Oct-06-2025
गौतमबुद्धनगर/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि जनपद में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और जनजागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज जिला चिकित्सालय परिसर सेक्टर-39 नोएडा में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सकों एवं पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट की उपस्थिति में अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया।
उन्होंने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक तथा घर-घर दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक जनपद में संचालित किया जाएगा। इन अभियानों का उद्देश्य संचारी रोगों की रोकथाम, समय पर पहचान एवं उपचार के साथ-साथ नागरिकों को स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी आदतों के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों से जुड़े कार्मिकों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। अभियान के अंतर्गत संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों, लक्षणों की पहचान तथा समय पर उपचार के महत्व को लेकर व्यापक जनजागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने, ठहरे हुए पानी को हटाने, मच्छरों के प्रजनन को रोकने, पीने के पानी को स्वच्छ रखने तथा नियमित रूप से हाथ धोने जैसी मूलभूत आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसहयोग और सामूहिक प्रयासों से ही संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। इस अवसर पर चिकित्सकों ने भी नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार के बुखार, त्वचा पर दाने, सिरदर्द या उल्टी-दस्त जैसी समस्या होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और उपचार कराएं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सतर्कता और समय पर चिकित्सा से गंभीर बीमारियों को प्रभावी रूप से रोका जा सकता है। अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आने वाले दिनों में व्यापक जनसंपर्क, प्रचार-प्रसार और सामुदायिक सहभागिता के जरिए जिले में संचारी रोगों पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा।