रात भर रुक-रुक कर होती रही बारिश से ठंड बढ़ी, इस हफ्ते लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं

नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।  

नोएडा एनसीआर में बारिश के साथ तेज सर्द हवाओं ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ठंड बढ़ा दी है. यहां चल रही शीतलहर लोगों को कंपकंपा रही है। रही सही कसर सोमवार से दिनभर रुक-रुककर हो रही बारिश ने पूरी कर दी हैं। जिसके कारण चल रही सर्द हवाओं ने ठंड के असर बढ़ गया है। लोग अलाव जलाकर ठंड के प्रभाव को दूर करने की जुगत में लगे हुए हैं। लेकिन बारिश के कारण अलाव भी  ठंड से राहत दे पाने के लिए नाकाफी साबित हो रहे है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस हफ्ते में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से  27 और 28 दिसंबर यलो अलर्ट जारी किया गया है ये नजारा है नोएडा के सडको का जहाँ लगातार हो रही बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से मौसम अधिक सर्द हो गया। शीतलहर से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनने के साथ सिर व मुंह ढके रहे। गलन से बचने को लोग अलाव जलाकर तापते नजर आए और ठंड से बचने के लिए उपाये करते आए.  मौसम विभाग की माने तो इस हफ्ते लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं वेस्टर्न हिमालय रीजन में वेस्टर्न साइक्लोन एक्टिव है जिसके चलते 24 और 25 दिसंबर की सुबह के समय कोहरा छाने और 27 28 दिसंबर को बारिश और बौछार करने का यह येलो अलर्ट भी जारी किया गया है 26 दिसंबर को भी रात के समय लाइट रेन की संभावना है. नोएडा एनसीआर में इस हफ्ते अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
 

Others Related News