ग्रेटर नोएडा की फ़िल्म सिटी में अब तक लगा बस बोर्ड : अखिलेश यादव
- Apr-10-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में सेक्टर 21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी प्रस्तावित है ।यह सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है लेकिन अब इसको लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है, अखिलेश यादव का एक्स पर किया गया पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें उन्होंने सरकार पर तंज कसा और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा फिल्म सिटी को लेकर तरह-तरह की चर्चा हुई लेकिन 4 वर्षों में केवल वह एक बोर्ड ही लगा पाए।गौरतलब है कि फिल्म सिटी को लेकर के 2020 में चर्चा शुरू हुई थी और तभी से लगातार यहां पर फिल्म सिटी बनाए जाने के प्रयास चल रहे थे और इसको लेकर के टेंडर निकाला गया ,जो की फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी और भूटानी ग्रुप को मिला। उनके द्वारा हालांकि भूमि पूजन भी कर दिया गया है लेकिन अभी तक यहां पर किसी भी तरह का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। यानी कुल मिलाकर कहीं अभी फिल्म सिटी तैयार होने में काफी लंबे समय लग जाएगा ,वही बोनी कपूर ने दावा किया था जल्द ही यहां पर काम शुरू हो जाएगा और जल्दी ही पहले फेस का काम वह खत्म कर देंगे। अब देखने वाली बात है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का फिल्म सिटी का या ड्रीम प्रोजेक्ट आखिर कब तक पूरा हो पता है ।