बिसरख थाना पुलिस ने लुटेरों के बड़े ही शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया, दो युवतियों सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।


ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने लुटेरों के बड़े ही शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह का खुलासा करते हुए ,दो युवतियों सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही  2 बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया है। इस गिरोह को 19 वर्ष की तनु नाम की लड़की ऑपरेट कर रही थी और वह ही इस गिरोह की सरगना है। पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से लूटा हुआ 5 टन लोहा, ट्रैक्टर ट्रॉली एक ट्रक और दो स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है। इसके अलावा 70 हजार रुपए की नगदी और तमंचा कारतूस बरामद किए गए हैं।

दरसल अपने पिता की मौत के बाद 19 वर्षीय तनु अपने दो नाबालिग भाइयो के साथ मिलकर धर्म काटा चला रही थी।उसने अपने पिता के मित्रो ट्रक ड्राइवर मुकेश ,अभिषेक व मोबाइल की दुकान चलाने वाले सोम व उसकी सोसाइटी में रहने वाली सिमरन ,हैप्पी ,पंकज व लक्की के  साथ मिलकर कम समय मे ज़्यादा पैसा कमाने की योजना बनाते हुए लोहे की ट्रॉली और ट्रक लूटने की योजना  बनाई ।


योजना के तहत स्कॉर्पियो गाड़ियों में सवार होकर यह लोग 11 जून की सुबह निकलें और उन्होंने गाजियाबाद की लोहा मंडी से ट्रैक्टर ट्राली में करीब 5 लाख रुपए का लोहा लेकर आ रहे हैं ट्रैक्टर ट्राली चालक को रोक लिया और उसमें भरा हुआ माल अपने ट्रक में भर लिया और उसको बेचने की तैयारी करने लग  गए। इन्होंने ट्रक चालक को बंधक बना लिया और उसको गाड़ी डरा धमका कर घूमते हुए रबूपुरा में छोड़ दिया।

लोहा मंडी से माल बेचने वाले मलिक को जब पता चला कि उसका माल मौके पर नहीं पहुंचा है तो उसने इसके बारे में जानकारी जुटाना और बिसरख पुलिस को सूचना दी। बिसरख पुलिस ने तत्काल प्रभाव से टीमों का गठन किया और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस लोकल इंटेलिजेंस अन्य माध्यमों से इस पूरे गिरोह का खुलासा कर दिया।
 

Others Related News