अजनारा होम पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बड़ी कार्रवाई, लगाया लाखों का जुर्माना
- Apr-09-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम सोसाइटी में लोगों के बीमार होने के मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है ।प्राधिकरण की टीम ने बिल्डर प्रबंधन पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है ,दरसअल सोसाइटी में जलापूर्ति में लापरवाही पाई गई थी।
अजनारा होम सोसाइटी में सैकड़ो लोग अचानक से बीमार हो गए ।इस दौरान इन लोगों को पेट में दर्द लूज मोशन व अन्य दिक्कतें हुई।जिसके बाद सोसाइटी में एक कैंप भी लगाया गया। इस दौरान पता चला कि इन लोगों को दूषित पानी की वजह से दिक्कत हुई है, सोसाइटी के लोगों ने आरोप लगाया कि काफी दिनों से टैंकों की सफाई नही हुई है और पानी भी काफी दूषित आ रहा है और उसी की वजह से लगातार लोग बीमार हो रहे हैं।
लोगों के लगातार शिकायत करने के बाद मंगलवार को प्राधिकरण की टीम अजनारा होम सोसाइटी में पहुंची और उनके द्वारा वहां पर जांच पड़ताल की गई। साथ ही पेयजल का नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा गया ।इस दौरान मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जायजा लिया और प्रथम दृष्टया पाया कि जलापूर्ति में बिल्डर के द्वारा लापरवाही बरती गई थी ,सही तरीके से साफ सफाई नहीं थी ,इसके बाद उन्होंने बिल्डर प्रबंधन पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया और साथ ही निर्देश दिए कि जल्द से जल्द टैंकों की साफ सफाई की जाए।