ग्रेटर नोएडा वेस्ट की माय फेयर सोसाइटी में एसी फटने से लगी फ्लैट में आग, सामान जलकर राख
- Jul-04-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की माय फेयर सोसाइटी के 15वीं मंजिल में फ्लैट में अचानक से आग लग गई बताया जा रहा है कि AC में आग लगने के बाद उसने पूरे कमरे को अपनी आगोश में ले लिया और कुछ ही देर में सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और इस आग पर काबू पाया गया।
जिला दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि यह आग बिसरख थाना क्षेत्र की माय फेयर सोसाइटी के फ्लैट नंबर D 1501 में लगी थी। फायर सर्विस यूनिट को 2:58 पर सूचना दी गई कि सोसाइटी के 15वीं मंजिल पर एक फ्लैट में आग लग गई है। सूचना मिलते ही हमने तीन गाड़ियों को यहां पर रवाना किया और पाया कि आग लगी हुई थी। उसके बाद हमारी टीम ने मेहनत करते हुए आग बुझा दिया ।इस हादसे में कोई भी जनहानि नही हुई है। लेकिन फ्लैट में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रथमद्रष्टया लग रहा है कि एसी का कंप्रेसर फटा था और उसकी वजह से पूरे कमरे में आग फैल गई, जिस समय यह आग लगी उस समय इस घर के रहने वाले टीनएट बाहर गए हुए थे लेकिन एक 15 वर्षीय मेड और एक कुत्ता अंदर मौजूद थे। घर का दरवाजा बाहर से बंद था लेकिन सोसाइटी के लोगों के द्वारा उन दोनों को समय से बाहर निकाल लिया गया और आग बुझाने भी उनके द्वारा कोशिश की गई।
फिलहाल आग लगने के कारणो की जांच की जा रही है लेकिन प्रथम द्रष्टया यही लग रहा है कि एसी में ब्लास्ट होने के बाद यह आग लगी थी।