ग्रेटर नोएडा में नशे के खिलाफ एबीवीपी का आक्रामक कदम: एसीपी को सौंपा ज्ञापन
- Mar-28-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गौतमबुद्धनगर ने एसीपी, ग्रेटर नोएडा को एक ज्ञापन सौंपकर ग्रेटर नोएडा में नशे के व्यापार और पैडलर्स के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की। यह ज्ञापन प्रांत मंत्री गौरव गौड़ के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों द्वारा एसीपी तृतीय, ग्रेटर नोएडा को सौंपा गया।
ज्ञापन में एबीवीपी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में नशे का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे छात्रों और युवा वर्ग की जिंदगी खतरे में पड़ रही है। ऑनलाइन और भौतिक रूप से ड्रग्स की आपूर्ति हो रही है, जिससे समाज में अवसाद, आत्महत्या और सड़क दुर्घटनाओं जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
एबीवीपी ने उठाई इन प्रमुख मांगों को:
अवैध रेडी पटरी हटाने की मांग, जहां खुलेआम नशे का व्यापार हो रहा है।
एमिटी और जेम्स कॉलेज के पास नशे के व्यापार पर रोक।
शारदा यूनिवर्सिटी के पास नशीले पदार्थों की बिक्री पर तत्काल कार्रवाई।
जिएनआईओटी के पास नशा करने वाले युवाओं और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग।
अल्फा 2 कमर्शियल बेल्ट में अवैध खोंखा की जांच और बंदी।
एबीवीपी ने पुलिस प्रशासन से नशे के व्यापार पर सख्त कार्रवाई की अपील की है ताकि ग्रेटर नोएडा को इस खतरनाक समस्या से बचाया जा सके। इस मौके पर जिला संयोजक वैभव मिश्रा, मीडिया संयोजक अभिनव, नगर मंत्री देव, राहुल शर्मा, वैभव श्रीवास्तवसमेत सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।