गौतमबुद्ध नगर में आर्द्रभूमियों की स्थिति पर मंथन
- May-02-2025
गौतमबुद्धनगर/जी एन न्यूज भारत भूषण संवाददाता: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आर्द्रभूमि समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की चिन्हित आर्द्रभूमियों (Wetlands) की वर्तमान स्थिति, उनके संरक्षण और विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से समीक्षा की गई।
प्रभागीय वन अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव द्वारा जिला अधिकारी को अवगत कराया गया कि समिति द्वारा धनोरी वेटलैंड को वेटलैंड या पक्षी विहार घोषित किया जाना है, जिसका प्रस्ताव समिति के द्वारा शासन को प्रेषित किया जाना है। उन्होंने यह भी बताया कि माननीय एनजीटी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि 164 वेटलैंड का संबंधित अधिकारियों द्वारा सीमा निर्धारण किया जाना है। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा की जिले में कई महत्वपूर्ण आर्द्रभूमियां हैं, जो न केवल पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में सहायक हैं, बल्कि स्थानीय जैव विविधता के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि इन क्षेत्रों में जल स्तर की निगरानी, वनस्पति संरक्षण तथा प्रवासी पक्षियों की उपस्थिति पर निरंतर निगाह रखी जा जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि आर्द्रभूमियों की सीमाओं का भौतिक सत्यापन कराया जाए और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को सख्ती से रोका जाए। उन्होंने कहा कि आर्द्रभूमियों के संरक्षण में जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए और स्थानीय समुदाय को भी जागरूक किया जाए। बैठक में जिला पंचायत राज विभाग, मत्स्य विभाग, सिंचाई विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारियों ने भी सहभागिता की और अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारी साझा की। जिलाधिकारी ने अंत में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समन्वित प्रयासों से आर्द्रभूमियों को संरक्षित करने की दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार करें, ताकि जिले की प्राकृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखा जा सके।इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी कुमार एवं संबंधित
Others Related News
ग्रेटर नोएडा के एनएच 91 पर भीषण सड़क हादसा
- May-09-2025
दिल्ली मेरी जान इंसानियत की पहचान
- May-01-2025