नोएडा: अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, ब्रेज़ा कार की 4 नंबर प्लेट, औजार और 50 हज़ार रुपये बरामद

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह दिल्ली-एनसीआर और नोएडा क्षेत्र से ब्रेज़ा जैसी गाड़ियां चुराता था।
गिरफ्तारी और बरामदगी
गिरफ्तारी 05.10.2025 को एचपी पेट्रोल पंप तिराहा, सेक्टर-82 पर चेकिंग के दौरान हुई, जब पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट की स्कूटी के पास खड़े तीन व्यक्तियों पर शक होने पर उन्हें रोका।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हेमन्त कुमार उर्फ मोनू (39 वर्ष, दिल्ली निवासी), अमित (30 वर्ष, सूरजपुर निवासी) और बलजीत उर्फ बॉबी (55 वर्ष, दिल्ली निवासी) के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के औजार जैसे लोहे की टी, चकोर मैग्नेट, प्लास, पेंचकस, वायर कटर, दो अवैध चाकू, बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी, तीन मोबाइल फोन और 50,000/- रुपये नकद बरामद किए हैं। स्कूटी की डिग्गी से ब्रेज़ा कार की चार नंबर प्लेट (दो जोड़ी) भी मिली हैं।
चोरी का तरीका और आपराधिक इतिहास
पूछताछ में चोरों ने बताया कि हेमन्त और अमित बिना नंबर की स्कूटी से रात में रेकी करते थे और लोहे की टी व मैग्नेट का उपयोग करके ब्रेज़ा कार का लॉक और स्टीयरिंग लॉक खोलकर गाड़ियाँ चुराते थे। चोरी की गई गाड़ियाँ वे अपने साथी बलजीत उर्फ बॉबी को 50,000 रुपये प्रति कार के हिसाब से बेच देते थे। बरामद नंबर प्लेट्स नोएडा के सेक्टर-110 और सेक्टर-22 से चोरी की गई ब्रेज़ा कारों की हैं।
तीनों अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है। अकेले हेमन्त कुमार पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, चोरी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट सहित 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अमित और बलजीत भी वाहन चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त रहे हैं।
 

Others Related News