योगी सरकार युवाओं, छात्रों और बेरोजगारों के प्रति पूरी तरह उदासीन रवैया अपनाये हुए है: दीपक भाटी चोटीवाला

ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज संवाददाता:

जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के 5000 प्राइमरी एवं माध्यमिक स्कूलों को मर्ज करने के छात्र, अभिभावक व शिक्षक विरोधी निर्णय के ख़िलाफ़ जिला मुख्यालय सूरजपुर पर प्रदर्शन करके गूँगी बहरी सरकार को जगाने के लिए हुंकार भरी गयी।
 प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार युवाओं, छात्रों और बेरोजगारों के प्रति पूरी तरह उदासीन रवैया अपनाये हुए है और यह सरकार उन्हें हर तरह से प्रताड़ित करने का कुत्सित प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राइमरी एवं माध्यमिक स्कूलों को मर्ज करने का जो निर्णय लिया है यह पूरी तरह से युवा, छात्र और बेरोजगार विरोधी निर्णय है। इसके व्यापक दुष्परिणाम सुदूर गांव के बच्चों को झेलने पड़ेंगे क्योंकि उन्हें दूसरे गाँवो में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ेगा, जिससे उन्हें और उनके अभिभावकों को भी काफी दिक्कतें आयेंगी। इसके साथ ही मिड डे मील के तहत जो कामगार स्कूलों के लिए खाना बनाते है उनकी नौकरी पर भी तलवार चलनी तय है। बीoएडo, बीoटीoसीo की डिग्रीधारी युवाओं के लिए नौकरी की दिक्कतें खड़ी होंगी, उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम हर तरीके से युवाओं, छात्रों और बेरोजगार नौजवानों के हितों के विपरीत है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस निर्णय की घोर भर्तस्ना करती है, कांग्रेस पार्टी ने युवाओं, छात्रों एवं बेरोजगारों के व्यापक हितों के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया है। पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि जिस दिन उत्तर प्रदेश में यह सरकार विदा होगी और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी ये सभी अलोकतांत्रिक निर्णय वापिस लिए जायेंगे। संगठन प्रभारी जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि स्कूलों का मर्जर तो बहाना है बेरोज़गारी को छिपाना है, नए रोज़गार देना बंद करना सरकार का असली मकसद है। जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के साथ ही महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सम्बोधित एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया, उपजिलाधिकारी वेद प्रकाश पांडेय महोदय ने कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेकर आश्वस्त किया की आवश्यक कार्यवाही इस संदर्भ में की जाएगी। जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, आनद शर्मा, पुनीत मावी, रिज़वान चौधरी, श्रुति कुमारी,धरम सिंह बाल्मीकि, अशोक पंडित, देवेश चौधरी, किशन शर्मा, गौतम सिंह, निशा शर्मा, सतीश चंद्र, आर० के० प्रथम, तनवीर अहमद, नीरज लोहिया, चरण सिंह, राजकुमार शर्मा, नितीश चौधरी, अरुण भाटी, रमेश चंद्र यादव, अरविन्द रेक्सवाल, महकार सिंह, रमेश बाल्मीकि, सुबोध भट्ट, विपिन त्यागी, कैलाश बंसल, धीरे सिंह, अमित कुमार, मोहित भाति एडवोकेट, के० के० भाति एडवोकेट,अमित भाटी, रिंकू यादव, मनीष पांडेय, रामानुज तिवारी, उर्मिला चौधरी, हेमंत भाटी, बॉबी प्रधान, लोकेश, अजय यादव, जॉनी यादव, मनोज शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। 
 

Others Related News