YEIDA फ्लैट्स योजना: अब ग्रेटर नोएडा में घर खरीदने का सपना पूरा करने का मौका, मात्र 23 लाख में मिलेंगे लग्जरी फ्लैट्स, 1239 घरों का आवंटन शुरू।
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता)।
याईडा योजना:
हर किसी का सपना होता है कि उसका घर प्राइम लोकेशन पर हो। लोग दिल्ली की भीड़-भाड़ से बाहर निकलकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर खरीदने का विचार कर रहे हैं। लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण लोग घर खरीदने का सपना भी नहीं देख पाते। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका घर ग्रेटर नोएडा में हो, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
यमुना विकास प्राधिकरण (Yeida Flats Scheme) ने 1239 घरों का आवंटन शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि इन शानदार फ्लैट्स की कीमत केवल 23 लाख रुपए निर्धारित की गई है। आइए जानते हैं घर लेने की पूरी प्रक्रिया, बुकिंग कैसे करें और कितनी राशि जमा करनी होगी|
आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू
आपको सूचित किया जाता है कि 1BHK और 2BHK फ्लैटों की बिक्री के लिए प्राधिकरण ने 19 सितंबर से बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह योजना 31 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगी।
सभी फ्लैट्स का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के सिद्धांत पर किया जाएगा। आवेदकों को आवेदन के समय केवल 10 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा है, "योजना में आवेदकों को अपनी पसंद के फ्लैट का चयन कर उसकी बुकिंग करने की सुविधा दी जाएगी। पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल के फ्लैट की कीमत अधिक होगी।"