कुत्ते को लेकर महिला ने बच्चे से की बदसलूकी, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में एक महिला ने कुत्ते को लेकर बच्चे से बदसलूकी की। यह घटना 12वें एवेन्यू की लिफ्ट में हुई। लिफ्ट में मौजूद एक बच्चे ने महिला से हाथ जोड़कर कुत्ते को अंदर न लाने की विनती की। महिला अपने कुत्ते के साथ जबरन लिफ्ट में घुसने की कोशिश कर रही थी। बच्चा डर के मारे लिफ्ट से बाहर निकलने लगा। इस पर महिला ने बच्चे को पकड़कर खींचा और धक्का देकर बाहर निकाल दिया। यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोसाइटी के लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने गेट पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पालतू कुत्तों के लिए नियम बने हुए हैं, लेकिन कुत्ते के मालिक इनका पालन नहीं करते। उन्होंने महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे प्रकरण पर डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि जैसे ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने इस मामले में स्वत संज्ञान लिया और आरोपी महिला को हिरासत में लिया।

Others Related News