गुरुग्राम में प्लॉट दिलाने के नाम पर महिला से 16.75 लाख की ठगी
- Feb-20-2025
गुरुग्राम। साइबर अपराध थाना पूर्व क्षेत्र में एक सोसाइटी के प्रोजेक्ट में फर्जी दस्तावेजों के जरिये प्लॉट दिलाने के नाम पर एक महिला से 16,75,200 रुपये ठगने का मामला सामने आया है।
पीड़िता संगीता कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मैसर्स लोटस ड्रीम प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संगीता ने बताया कि ग्वाल पहाड़ी स्थित इस प्रोजेक्ट में उन्हें 102 वर्ग मीटर का प्लॉट देने का वादा किया गया था और 60 दिनों में रजिस्ट्री कराने की बात कही गई थी।
राजन सिंह ने दावा किया था कि इस जमीन पर उनकी कंपनी का मालिकाना हक है और सभी सरकारी मंजूरी प्राप्त हैं। विश्वास में आकर संगीता ने 22 अगस्त 2023 को प्लॉट एग्रीमेंट किया और कुल 16.75 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। लेकिन 60 दिन बीतने के बावजूद न तो उन्हें प्लॉट पर कब्जा मिला और न ही रजिस्ट्री कराई गई।
जब संगीता प्लॉट देखने पहुंचीं तो पता चला कि इस जमीन पर बने मकानों को पहले ही प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया जा चुका था। जब उन्होंने इस संबंध में राजन सिंह से संपर्क किया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।