आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में पाइथन प्रोग्रामिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
- Nov-21-2025
ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एवं संबद्ध विभागों द्वारा SOFTPRO INDIA के सहयोग से दो दिवसीय पाइथन प्रोग्रामिंग कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को पाइथन प्रोग्रामिंग की गहन जानकारी प्रदान करना तथा इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. मयंक गर्ग (निदेशक, आईटीएसईसी) एवं डॉ. विष्णु शर्मा (प्रोफेसर, सीएसई एवं संबद्ध विभाग, डीन अकादमिक्स, आईटीएसईसी) के करकमलों द्वारा हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान बढ़ाने हेतु ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला का संचालन SOFTPRO INDIA के मुख्य तकनीकी अधिकारी रोहित कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को पाइथन की मूलभूत अवधारणाओं से परिचित कराया तथा व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया।
कार्यशाला की मुख्य विशेषताएँ
पाइथन का परिचय एवं आज की तकनीकी दुनिया में इसकी महत्ता
हैंड्स-ऑन सेशन: पाइथन सिंटैक्स, डेटा टाइप्स, फंक्शन्स, लूप्स एवं फाइल हैंडलिंग
प्रोजेक्ट्स: ऑटोमेशन एवं डेटा मैनिपुलेशन (NumPy, Pandas, Matplotlib का प्रयोग)
करियर अवसरों एवं उद्योग में पाइथन के उपयोग पर मार्गदर्शन
इस कार्यशाला में बी.टेक द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं एवं सीएसई विभाग के संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. जया सिन्हा (एचओडी, सीएसई–एआईएमएल एवं डीएस) तथा डॉ. संध्या उमराव (प्रोफेसर, सीएसई) की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। सफलतापूर्वक कार्यशाला पूर्ण होने पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। अंत में डॉ. जया सिन्हा द्वारा औपचारिक वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया गया।
यह कार्यशाला विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुई, जिसने अकादमिक एवं उद्योग जगत के बीच सहयोग को और सुदृढ़ किया।