हम उस संस्कृति को मानने वाले लोग हैं, जहां सभी धर्म का सम्मान सिखाया जाता है: धीरेन्द्र सिंह विधायक।
- May-12-2025
दनकौर/जी एन न्यूज भारत भूषण संवाददाता:
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर विधानसभा के दूरस्थ ग्राम राजपुर कला में जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याएं जानी। इस मौके कर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा, तहसीलदार सदर प्रतीत सिंह चौहान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने देश में चल रहे हालातों पर चर्चा करते हुए उपस्थित क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "विगत दिनों पहलगाम नरसंहार के दोषियों तथा उनके आकाओं को जड़ से समाप्त करने के लिए, जिस प्रकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेनाओं ने ऑपरेशन चलाया है, उससे पाकिस्तान में खलबली मच गई थी। हमें किसी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हमारी सरकार और सेना पाकिस्तान को जवाब देने में सक्षम हैं।
इसके बाद जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने क्षेत्रवासियों के साथ एक तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को देश की सीमाओं की निगहबानी कर रहे देश के वीर जवानों के पराक्रम, शौर्य और अटूट साहस पर गर्व है। यह तिरंगा यात्रा उन सभी बहादुर सैनिकों को समर्पित है, जो हर परिस्थितियों में देश की सेवा और सुरक्षा के लिए संकल्पित हैं।
अंत में जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दनकौर क्षेत्र में 05 करोड रुपए की धनराशि के विकास कार्य जनता को समर्पित किया। ग्राम मिर्ज़ापुर, निलौनी, शाहपुर, चाँदपुर, कादलपुर, मकनपुर बांगर, चकजलालाबाद, खेरली भाव, मिल्क खेरली, आछेपुर, रामपुर बांगर, मोमदीपुर, रौनीजा, अछेजा बुजुर्ग, उस्मानपुर, सक्का, मुतैना और पारसौल में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प के तहत विकास कार्य कराए जाएंगे। सलारपुर से दनकौर, दनकौर बिजली घर से हाईवे को जोड़ने वाला मार्ग और दनकौर पर धनोरी मार्ग के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ कराया गया, इनके बनने के बाद लगभग 50 से भी अधिक ग्रामों के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "विकास की दृष्टि से जेवर एक तेजी से विकसित होता हुआ क्षेत्र है। आने वाले दिन आप लोगों की खुशहाली और उन्नति के दिन हैं। जेवर क्षेत्र में बड़े-बड़े उद्योग धंधे लगने जा रहे हैं, जिसका फायदा यहां के लोगों को बहुतायत में होगा। जेवर क्षेत्र में हो रहे विकास का फायदा आस-पास के जनपदों के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश को भी होने जा रहा है। जेवर विधानसभा देश की उन विधानसभाओं में से एक है, जहां विगत 08 वर्षों में सबसे ज्यादा निवेश हुआ है।