ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल, एक गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, जीएन न्यूज , संवाददाता ) ।
थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र का है जहां पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो जाती है इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो जाते हैं बाकी एक को गिरफ्तार कर लिया जाता है ।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 6 फरवरी 2025 को हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश जेल चौकी क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो बदमाश, प्रिंस और अभिषेक, गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक अन्य बदमाश, सौरभ, को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी प्रिंस एक शार्पशूटर है, जो पैसे लेकर किसी की भी हत्या करने जैसे जघन्य अपराध करता है।
अशोक कुमार एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिनांक 4.02.2025 को फैक्ट्री एरिया हनुमान मन्दिर के पास चौकी जेल क्षेत्र थाना ईकोटेक-1 मे वादी को जान से मारने की नियत से फायरिंग की घटना में सम्मिलित रहे थे। जिसके बाद ईकोटेक प्रथम थाना पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी। 
आरोपी प्रिंस की तलाशी में एक पिस्टल मय दो खोखा व चार जिन्दा कारतूस और आरोपी अभिषेक से एक अवैध तमन्चा मय एक खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस व एक गाड़ी स्विफ्ट न0 यूपी 13 सीडी 6710 बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा दिया है।
 

Others Related News