केजीबीवी धौलाना में एनटीपीसी दादरी के जागृति समाज द्वारा नए वॉटर कूलर, आरओ मशीन की प्रतिष्ठापन एवं नोटबुक वितरण
- Nov-24-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
एनटीपीसी दादरी के जागृति समाज ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी), धौलाना में नए वॉटर कूलर और आरओ मशीन प्रदत्त किया गया। इस सुविधा का उदघाटन जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती के. दुर्गा कुमारी ने जागृति समाज की अन्य वरिष्ठ सदस्याओं के साथ किया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती के. दुर्गा कुमारी ने एनटीपीसी के सीएसआर फंड से प्राप्त नोटबुक्स का वितरण भी छात्राओं को किया। इस अवसर पर श्रीमती श्वेता, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री विजय कुमार, कार्यपालक (सीएसआर), विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा तथा विद्यालय की शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहीं।
यह पहल शिक्षा को सशक्त बनाने और समुदाय को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के प्रति एनटीपीसी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।