निर्माणाधीन बिल्डिंगों से चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार: फेस-2 पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा, लाखों का सामान बरामद
- Nov-24-2025
नोएडा जीएन न्यूज, संवाददाता :
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को बड़ी सफलता मिली है। थाना फेस-2 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, बंद पड़ी निर्माणाधीन बिल्डिंगों से कीमती सामान चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह सराहनीय कार्रवाई दिनांक 23 नवंबर 2025 को की गई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान 1. गुलशनोवर (32 वर्ष), 2. सोनू खान (22 वर्ष), 3. सचिन ठाकुर (19 वर्ष) और 4. विशाल चौधरी उर्फ विशू (19 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस ने इन आरोपियों को एनएसईजेड मेट्रो के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी किए गए 48 पीवीसी जिप्सम सीलिंग टाइल्स (PVC Gypsum Ceiling Tiles) के बॉक्स, घटना में प्रयुक्त एक वैगनआर कार (रजि. नं. UP14FP3177) और दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह एक विशेष तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। अभियुक्त पहले बंद पड़ी निर्माणाधीन बिल्डिंगों की रेकी करते थे। मौका मिलते ही, वे रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पीवीसी जिप्सम सीलिंग टाइल्स जैसी कीमती सामग्री की चोरी करते थे। चोरी किए गए सामान को वे अपने साथी की वैगनआर कार में भरकर फरार हो जाते थे। पकड़े जाने से बचने के लिए, वे लगातार अपने ठिकाने बदलते रहते थे।
इनका कोई निश्चित ग्राहक नहीं था, बल्कि ये चोरी का माल ऊंचे दामों पर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। पुलिस से बचने के लिए, ये अपराधी व्हाट्सऐप कॉल का उपयोग करते थे।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गुलशनोवर (हाईस्कूल पास) और सोनू खान (अशिक्षित) दोनों ही जलपुरा, थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के रहने वाले हैं। सचिन ठाकुर और विशाल चौधरी उर्फ विशू दोनों इंटरमीडिएट तक शिक्षित हैं।
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।