यह खुशी विशेष रूप से उन देवतुल्य आत्माओं को समर्पित है जिन्होंने ग्वालियर के छात्रावास की निःशुल्क लाइब्रेरी के लिए दान दिया है।।

जीएन न्यूज संवाददाता
साथियों, कल का दिल ग्वालियर के गुर्जर छात्रावास की लाइब्रेरी के लिए बहुत खास था। इस छात्रावास के 11 बच्चे भारतीय सेना में और तीन बच्चे मध्य प्रदेश पुलिस में चयनित हुए हैं।
इस शानदार सफलता ने इन बच्चों के परिवारों को बहुत बड़ी खुशी दी है तथा साथ ही इस छात्रावास के निर्माण और संचालन से जुड़ी टीम को उनकी वर्षों की मेहनत का मीठा फल दिया है। पार्षद श्री अशोक जी जिन्होंने अपनी करोड़ों की बिल्डिंग छात्रावास के संचालन के लिए निःशुल्क दी है तथा भाई हरेंद्र गुर्जर जी, भाई भानु प्रताप दरोगा जी,भाई अतिवीर जी, सत्यम जी व उनकी टीम जो दिन रात इन बच्चों के पीछे मेहनत कर रही थी, ये सब स्तुति के योग्य हैं।
आज इस खुशी के अवसर पर उन देवतुल्य लोगों की भी खुशी का ठिकाना नहीं है जिन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों से इस छात्रावास के संचालन के लिए दान दिया था।
इन बच्चों को तथा इस सफलता से जुड़े हर व्यक्ति को ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें🙏🙏👏👏

Others Related News