उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश पदाधिकारियों ने सूरजपुर कलेक्ट्रेट में नव नियुक्त जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम से मिलकर शुभकामनाएं प्रेषित की
- Aug-04-2025
गौतमबुद्धनगर ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि मेधा रूपम के रूप में हमें एक सशक्त जिलाधिकारी सरकार द्वारा प्रदान करवाई गई है l जैन ने कहा की अग्रवाल समाज की युवा जिलाधिकारी शहर को प्राप्त होना हमारे लिए गौरव का विषय है l उन्होंने आगे कहा कि व्यापार मंडल सदैव शासन के साथ मिलकर व्यापारियों की सेवा करने के लिए तत्पर है l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने जिला अधिकारी महोदय से केक कटवाकर उनका वेलकम किया गया l प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने आशीर्वाद स्वरुप कान्हा जी की मूर्ति उन्हें भेंट की l प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल और उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने भी ज्ञापन के माध्यम से नोएडा की समस्याओं से अवगत कराया l जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी समस्याओं का तत्काल प्रभाव से समाधान करवाया जाएगा l व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में मीटिंग कर जिलाधिकारी महोदय से सभी व्यापारियों से रूबरू होने के लिए भी कहा गया l मेधा रूपम जी ने कहा कि बहुत जल्द हम मीटिंग कर सभी समस्याओं को सुलझा लेंगे l जिलाधिकारी मेम ने व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया l