मुठभेड़ के बाद मोबाइल टावर से चोरी करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार
- Aug-11-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
सेक्टर 39 नोएडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट और अन्य उपकरण चुराने वाले 8 अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। ये आरोपी एनसीआर और अन्य राज्यों में सक्रिय थे।
पुलिस को इस गैंग की जानकारी मिली थी, जिसके बाद 9/10 अगस्त की रात को सेक्टर 97 बख्तावरपुर अंडरपास के पास मयूर स्कूल फुट ओवर ब्रिज के सामने सर्विस रोड पर घेराबंदी की गई। इस दौरान, पुलिस ने दो नीले रंग की हुंडई ऑरा कार में सवार 8 आरोपियों आबिद, फारूख, फैजान, मोहम्मद कैफ, मुमताज, मोहम्मद मोईन, इस्तखार और आयान को मुठभेड़ के बाद पकड़ा।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिन के समय टावरों की रेकी करते थे और रात में औजारों की मदद से रेडियो रिसीवर यूनिट, बैटरी और अन्य कीमती सामान चुरा लेते थे। वे चोरी का सामान अपने साथी हातिम और मोहसीन के जरिए दिल्ली में बेचते थे। एक आरआरयू यूनिट के बदले उन्हें 70 से 80 हजार रुपये मिलते थे, जिसे वे आपस में बांट लेते थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 रेडियो रिसीवर यूनिट, 2 बंडल केबल, 1 डीसीडीबी बॉक्स, 1 वायर कटर, प्लास, पेचकस, पाना और आरी जैसे कई उपकरण बरामद किए हैं। इसके अलावा, चोरी में इस्तेमाल की गई दो हुंडई ऑरा कारें भी जब्त की गई हैं, जिनमें से एक पर नंबर प्लेट नहीं थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी सामने आई है। आरोपी आबिद, फारूख और मुमताज के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं।