सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर चोर गिरफ्तार

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। इन बदमाशों के कब्जे से चोरी का सामान, हथियार और वारदात में इस्तेमाल की गई एक कार बरामद हुई है।
यह घटना 7 अगस्त, 2025 की है, जब सेक्टर-24 पुलिस गंदे नाले के पास सेक्टर-35 की तरफ जाने वाले रास्ते पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार नहीं रुके और भागने की कोशिश करने लगे।
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़
पुलिस ने कार का पीछा किया, तो बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ देखकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश जुबैर घायल हो गया। जुबैर दादरी का रहने वाला है। वहीं, उसके दूसरे साथी मशील को पुलिस ने घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया। मशील बिहार का रहने वाला है और फिलहाल नोएडा में रह रहा था।
गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के पास से एक अवैध तमंचा, एक चाकू, चोरी किए गए कैमरे, पीली और सफेद धातु की ज्वैलरी, बर्तन, 7 महंगी घड़ियां, 23,766 रुपये नकद और चोरी के औजार बरामद किए गए हैं। साथ ही, घटना में इस्तेमाल की गई एक एक्सेंट कार भी जब्त की गई है।
ऐसे देते थे चोरी को अंजाम
पूछताछ में पता चला कि ये बदमाश नोएडा, दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बंद पड़े घरों की रेकी करते थे। जुबैर पहले एसी ठीक करने का काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद चोरी करने लगा। जेल में उसकी मुलाकात मशील से हुई, और दोनों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। वे चोरी के लिए टैक्सी कार का इस्तेमाल करते थे, जिससे उन पर कोई शक नहीं करता था। चोरी का सामान वे चलते-फिरते कबाड़ियों को बेच देते थे और मिले पैसों से अपनी मौज-मस्ती और महंगे शौक पूरे करते थे।
बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जुबैर और मशील का एक लंबा आपराधिक इतिहास है। इन पर गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से कई चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है।
 

Others Related News