सूरजपुर पुलिस मुठभेड़: दो बदमाश गोली लगने से घायल, चोरी के मोबाइल और हथियार बरामद, तीसरा फरार
- Apr-14-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना सूरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच आज सुबह 130 मीटर रोड पर मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल और विभिन्न घटनाओं से संबंधित छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस आज सुबह 130 मीटर रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी तिलपता गोल चक्कर की तरफ से एक बिना नंबर प्लेट की स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार नहीं रुके और पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों का पीछा किया, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान अरमान उर्फ गब्बर पुत्र अय्यूब, निवासी लोहिया नगर, मेरठ और विशाल पुत्र रामनिवास, निवासी रसूलपुर, संभल के रूप में हुई है। उनका एक साथी विपिन पुत्र विनोद, निवासी रसूलपुर रिठौरी, बुलंदशहर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें कॉम्बिंग कर रही हैं।
पुलिस ने घायल अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे .315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चोरी व लूट की विभिन्न घटनाओं से संबंधित 06 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस उनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें ₹20,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया है। पुलिस फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है और बरामद मोबाइल फोनों के आधार पर अन्य वारदातों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।