मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में आंधी ने ली नानी और नाती की जान, बिल्डर के खिलाफ भड़के लोग

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

बुधवार रात आए आंधी-तूफान ने ग्रेटर नोएडा में तबाही मचा दी, जिसमें सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय महिला और उसके 2 वर्षीय नाती की मौत हो गई। हादसे के बाद सोसाइटी में भारी रोष फैल गया है। लोगों ने बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला सुनीता अपने नाती को पार्क में घुमाने के बाद वापस फ्लैट की ओर लौट रही थीं। जैसे ही वे बिल्डिंग के नीचे पहुंचीं, तभी ऊपर की 21वीं मंजिल से एक भारी ग्रिल गिरकर सीधे उनके ऊपर आ गिरी। हादसा इतना भयानक था कि महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई, जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से सोसाइटी में मातम का माहौल है। नाराज़ निवासियों ने बिल्डर और मेंटेनेंस टीम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सोसाइटी की हालत जर्जर है और इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

वही प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है।
 

Others Related News