दबंगों ने युवक से की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद, दो आरोपी हिरासत में

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

नोएडा के सेक्टर-52 इलाके में  होटल में काम करने वाले युवक को होटल रूम में आये दबंगो से आईडी मांगना भारी पड़ गया। आईडी मांगने का विवाद इतना बढ़ा की मामला मारपीट का आ पहुँचा, लगभग आधा दर्जन दबंगों ने युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। मामला थाना सेक्टर-24 क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 52 गिझोड़ चौकी क्षेत्र में स्तिथ एक होटल में कुछ युवकों ने रूम लिया। रूम लेनें के बाद आरोप है कि लगभग आधा दर्जन युवक रूम में आ गए इसी दौरान होटल में काम करने कर्मचारी ने इतने युवकों को देख कुछ युवकों से आईडी मांगी आईडी कार्ड मांगने को लेकर युवकों और होटल कर्मचारी में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया की होटल में आये युवकों ने होटल कर्मचारी पर ही हमला शुरू कर  दिया। आधा दर्जन युवकों ने होटल कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

वही घटना की सूचना पीड़ित की स्थानीय पुलिस को दी। पीड़ित के शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है। और अन्य आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी में मुताबिक इस घटना में मुख्य आरोपी पहले में चर्चाओं में रह चुका है। आरोपी पहले गिझोड़ इलाके में मारपीट और थार कांड की वजह से चर्चाओं में रहा है और एक बार फिर इसी इलाके में मारपीट की वजह से चर्चाओं में है। वही फिलहाल पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
 

Others Related News