एनटीपीसी दादरी में श्री विष्वकर्मा पूजा का आयोजन

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता )।\

एनटीपीसी दादरी में श्री विष्वकर्मा पूजा का आयोजन 17 सितंबर, 2024 को पारम्परिक श्रद्धा एवं हर्शोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य पूजा का आयोजन प्लांट के स्टेज-2, यूनिट-5 टीजी में किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री गरुप्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजषेखर पाला, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं इंधन प्रबंधन) एन एन सिन्हा एवं महाप्रबंधक (वित्त) एन. श्रीनिवास ने भगवान विष्वकर्मा की मूर्ति के समक्ष पूजा-अर्चना कर हवन एवं आरती के साथ प्रार्थना की।

इस अवसर पर विभागाध्यक्षों, वरिश्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिकों ने भी पूजा-अर्चना की। भगवान विष्वकर्मा की पूजा एनटीपीसी टाउनषिप के टी ए विभाग में भी की गयी। सभी कर्मचारियों ने पूजा में हिस्सा लेकर स्टेज-2, यूनिट-5 टीजी और टीए विभाग में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
 

Others Related News