समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ सरकारी स्कूलों को मर्ज करने के विरोध में किया जमकर प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा ( जीएन, न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा में समाजवादी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ  जमकर हल्ला बोला। सरकारी स्कूलों को मर्ज करने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। सूरजपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर इन लोगों के द्वारा यह प्रदर्शन किया गया।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा की प्रदेश सरकार गरीबों के बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और इसीलिए सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा 27764 स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है जो की काफी गलत है और निंदनीय है। इन सभी स्कूलों में ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चे पढ़ते हैं लेकिन सरकार ने यह फैसला लेकर उनको कहीं ना कहीं शिक्षा से वंचित किया है ।इसलिए सरकार को फैसला वापस लेना चाहिए और सभी स्कूलों को चालू किया जाना चाहिए।

 प्रदर्शन करने आए अन्य लोगों ने भी कहा कि सरकार का यह फैसला गलत है ,उन्होंने कहा कि सरकार पहले इन स्कूलों को बंद करेगी और फिर उसके बाद इनका निजीकरण करेगी। इसलिए आज हम लोग ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इन स्कूलों को दोबारा से चालू किया जाना चाहिए।

समाजवादी पार्टी के इस प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो की तादात में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान हाथों में समाजवादी पार्टी के झंडे लेकर उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और एडीएम मंगलेश दुबे को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।
 

Others Related News