पहले जेल में हुई दोस्ती, फिर बनाया चोर गिरोह, तीनो आरोपी गिरफ्तार पुलिस मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।  

थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सक्रिय एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, चोरी में इस्तेमाल एक होंडा सिटी कार, एप्पल कंपनी की घड़ी, लेनोवो लैपटॉप चार्जर, लगभग 500 ग्राम पीली धातु की ज्वैलरी, चोरी करने के उपकरण और करीब 2 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
दरअसल गुरुवार देर की रात, सेक्टर 24 पुलिस सेक्टर 35 की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान अंडरपास की तरफ से आ रही एक संदिग्ध होंडा सिटी कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर दिया। फायरिंग करते हुए बदमाश कार को सेक्टर 33 के पीछे गंदे नाले वाली सड़क पर तेज़ी से भगा ले गए। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों की कार असंतुलित होकर नाले की दीवार से टकरा गई और वहीं रुक गई।
खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने दोबारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश संजीव कुमार (उम्र 29 वर्ष, निवासी मधुबनी, बिहार) गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक ज़िंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद हुए। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने सघन तलाशी अभियान (कॉम्बिंग) के दौरान उसके दो अन्य साथियों, अमन बग्गा (उम्र 29 वर्ष, निवासी कपूरथला, पंजाब) और सर्वपाल सिंह (उम्र 54 वर्ष, निवासी बहादुरगढ़, हरियाणा) को भी गिरफ्तार कर लिया। अमन के पास से एक अवैध तमंचा और एक मिस फायर कारतूस जबकि सर्वपाल के पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी में प्रयुक्त होंडा सिटी कार की तलाशी लेने पर एक बैग में एप्पल कंपनी की घड़ी, लेनोवो लैपटॉप चार्जर, लगभग 500 ग्राम पीली धातु की ज्वैलरी, करीब 2 लाख रुपये नकद और घर का दरवाजा तोड़ने के उपकरण (एक पेचकस, दो सब्बल, एक लोहे का पाइप रिंच) मिले।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे बंद घरों की रेकी कर उनके ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी करते थे और फिर उसे सस्ते दामों पर बेचकर मौज-मस्ती पर खर्च करते थे।
बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि संजीव, अमन और सर्वपाल की मुलाकात लगभग 2 साल पहले दिल्ली जेल में हुई थी, जहां उनकी दोस्ती हो गई और उन्होंने मिलकर एक गैंग बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की योजना बनाई। जेल से बाहर आने के बाद, उन्होंने दिल्ली, हरियाणा, नोएडा और गाजियाबाद में कई चोरियां कीं। हाल ही में उन्होंने नोएडा के सेक्टर 12 और सेक्टर 20 में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था और चोरी का माल बेचकर अगली वारदात के लिए निकले थे, तभी पकड़े गए।
गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों का विस्तृत आपराधिक इतिहास है, जिसमें उनके खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं।
 

Others Related News