जी एन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर डॉ. अन्नू बहल मेहरा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन।
- Dec-24-2024
ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज संवाददाता।
आज, जीएन जी एन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में माननीय अध्यक्ष श्री बी.एल. गुप्ता जी ने प्रोफेसर डॉ. अन्नू बहल मेहरा द्वारा लिखित महत्वपूर्ण पुस्तक "चिकित्सा लापरवाही सम्बन्धित कानून और कानूनी समाधान" के विमोचन कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर सभी संस्थानों के निदेशक एवं सभी अध्यापक उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री बी.एल. गुप्ता जी ने प्रोफेसर अन्नू बहल को बधाई देते हुए सम्मानित किया तथा भविष्य में ऐसे कार्य करते रहने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को अनुसंधान, लेखन, प्रकाशन आदि जैसे कार्यों में अपने समय का सदुपयोग करने की सलाह दी। इसके बाद डॉ. अन्नू बहल मेहरा ने अपनी पुस्तक की विशेषताओं के बारे में बताया तथा चिकित्सा के क्षेत्र में इस पुस्तक के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में सभी ने डॉ. अन्नू को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।