30 अगस्त, 2020 से शुरू हुआ टीम ग्राम पाठशाला का मिशन अपने चार वर्ष पूरे करने जा रहा है।
आप सादर आमंत्रित हैं🙏
30 अगस्त, 2020 से शुरू हुआ टीम ग्राम पाठशाला का मिशन अपने चार वर्ष पूरे करने जा रहा है। आप सभी के सहयोग से इन चार वर्षों में इस मिशन ने एक आन्दोलन का रूप ले लिया है।
टीम ग्राम पाठशाला ने संकल्प लिया था कि हम 15 अगस्त, 2027 तक देश के प्रत्येक गाँव में निःशुल्क पुस्तकालय बनवाकर हिन्दुस्तान को पुस्तकालयों का देश बना देंगे।
अब इस संकल्प को पूरा करने में तीन वर्ष का समय और शेष है।
इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। टीम ग्राम पाठशाला आपसे सादर अनुरोध करती है कि इस संगोष्ठी में शामिल हों और मिशन की शेष तीन वर्षों की कार्ययोजना तय करने में अपने कीमती सुझाव दें।आपकी उपस्थिति इस मिशन की सफलता के लिए बहुत ही अहम हैं।
कार्यक्रम स्थल :- GN Group of Institutes, ग्रेटर नोएडा
समय:- 2 PM
दिनाँक: 30 अगस्त, 2024
मिशन :- हर गांव एक लाइब्रेरी
#जय ग्रामपाठशाला 🙏