प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया इवेंट का उद्घाटन, 3500 जवान सुरक्षा में तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 3500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। एटीएस कमांडो की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। 

पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर रूट डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था की योजना तैयार कर ली है। सोमवार को प्रधानमंत्री की हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल भी सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम स्थल पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने भी सुरक्षा जांच की है। 

कार्यक्रम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक्सपो मार्ट क्षेत्र को सुपरजोन, जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है। नौ डीसीपी, दस एडिशनल डीसीपी और बीस एसीपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस आयोजन में दुनिया के कई नामी उद्यमी शामिल होंगे, और कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही किसी को प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

Others Related News