हमारा गाँव खरखड़ी भी अब लाइब्रेरी वाला गाँव है।।

खरखड़ी / जीएन न्यूज, संवाददाता ।
जी हाँ दोस्तों, कल गाजियाबाद जिले का हमारा गाँव खरखड़ी भी लाइब्रेरी वाला गाँव बन गया और लाइब्रेरी भी एक नहीं बल्कि दो-दो, एक अपनी बेटियों के लिए और दूसरी अपने बेटों के लिए।
कल समस्त गाँव वासियों की उपस्थिति में गाजियाबाद जिले के गाँव खरखड़ी में दो पुस्तकालयों का भव्य शुभारम्भ हुआ।
इस अवसर पर गाँव बस्ती और क्षेत्र के बहुत से प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
गाँव में पुस्तकालयों के शुभारम्भ पर इतने लोगों की उपस्थिति लोगों की जागरूकता का ब्यान करती है।
सबसे ज्यादा संतोषजनक बात यह थी कि इन पुस्तकालयों के निर्माण में पूरे गाँव ने जबरदस्त एकजुटता का परिचय दिया।
पुस्तकालयों के शुभारम्भ पर इतना सकारात्मक माहौल मन को प्रफुल्लित करने वाला था। लोगों के चेहरों की खुशी बता रही थी कि गाँव के पुस्तकालय हर आदमी के मन से बने हैं, हर आदमी के जतन से बने हैं।
ग्राम प्रधान श्री हरेंद्र सिंह जी सहित समूचे गाँव को ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें। हम सब आपके समक्ष नतमस्तक हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आपके गाँव के युवा इन पुस्तकालयों में जमकर पढ़ाई करें और गाँव खरखड़ी का नाम देश और दुनिया में रोशन करें।

जय खरखड़ी

Others Related News