सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा जेवर में आगामी 20 नवंबर को यूनिटी मार्च का होगा आयोजन।

गौतमबुद्धनगर, रबूपुरा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:


भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा जेवर में आयोजित होने वाली यूनिटी मार्च(पदयात्रा) को लेकर विधायक जेवर, धीरेंद्र सिंह ने अपने आवास रबूपुरा पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।  बैठक में विधायक धीरेंद्र सिंह ने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। विधायक ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों और शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी स्कूली बच्चों के माध्यम से कराया जाए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पदयात्रा मार्ग की सफाई और मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पदयात्रा में मेडिकल किट, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस और ओआरएस पैकेट की पर्याप्त आपूर्ति करने के लिए कहा गया, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना किया जा सके। जेवर विधायक ने पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था बनाए रखने, रूट डायवर्जन और कार्यक्रम स्थल पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने को कहा व पार्किंग को लेकर भी निर्देश दिए कि समय रहते पार्किंग स्थल का चयन कर लें। उप निदेशक भारत शिवेंद्र सिंह को बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स के प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया।इसके अतिरिक्त, प्राधिकरण के अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि पदयात्रा मार्ग और कार्यक्रम स्थल पर सफाई, पानी का छिड़काव, मोबाइल शौचालय, पीने योग्य पानी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। साथ ही, विधायक ने जन समुदाय के लिए जलपान और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश भी दिया। विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने अधिकारियों से यह भी कहा कि यह पदयात्रा न केवल सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में होगी, बल्कि यह देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है। सभी विभागों को मिलकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करने का निर्देश दिया।इस बैठक में उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, एसीपी पुलिस सार्थक सेंगर, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, उपनिदेशक माय भारत, शिवेंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, प्राधिकरण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Others Related News