नोएडा पुलिस की 3 शातिर बदमाशो से हुई मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

थाना सेक्टर 20 पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी पुलिस की घेराबंदी में पकड़े गए। बदमाशों के पास से चोरी के ₹45,000 नकद, तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।
यह घटना बीती रात डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग के दौरान हुई, जब पुलिस टीम ने बिना नंबर प्लेट की एक ब्रेजा कार को रुकने का इशारा किया। कार सवार नहीं रुके और मौके से भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया। बदमाश कार से भागते हुए सेक्टर 18 नोएडा स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के समीप जंगल की ओर पहुंचे।
खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अशरफ उर्फ अजय (34) निवासी मैनपुरी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कॉम्बिंग के दौरान पुलिस ने आरिफ उर्फ तसलीम (26) निवासी एटा और सलमान उर्फ आसिफ (28) निवासी एटा को भी गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे तीनों मिलकर दिन में घरों की रेकी करते थे और मौका मिलने पर चोरी करते थे। उन्होंने दिल्ली और नोएडा क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। वे चोरी के लिए गाड़ी से नंबर प्लेट हटा देते थे। ये बदमाश घटना से 1-2 किलोमीटर पहले गाड़ी छोड़कर, फिर कॉलोनी में घूमकर रेकी करते थे और जिस घर पर ताला लगा मिलता, उसका ताला/कुंडी तोड़कर कीमती सामान व नकदी लेकर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले शामिल हैं। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
 

Others Related News