नोएडा पुलिस ने नकली पनीर बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़, 14 क्विंटल नकली पनीर जब्त
- Jun-30-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली पनीर बनाने और उसे एनसीआर क्षेत्र में बेचने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना सेक्टर 63 सेंट्रल नोएडा पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 14 क्विंटल तैयार नकली पनीर, उसे बनाने के उपकरण और कच्चा माल बरामद किया है।
यह कार्रवाई 28 जून 2025 की रात को एक गोपनीय सूचना के आधार पर की गई, जब पुलिस ने महिंद्रा पिकअप से 14 क्विंटल मिलावटी पनीर बरामद किया। पिकअप के चालक गुलफाम पुत्र इस्लाम से पूछताछ के बाद, पुलिस ने अलीगढ़ के सहजपुरा में स्थित अभियुक्त अफशर और गुड्डू उर्फ रहीश पुत्रगण गफ्फार के नकली पनीर बनाने वाले प्लांट पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान, पुलिस को 25-25 किलो के दो कट्टे धौलपुर फ्रेश स्किम्ड मिल्क पाउडर, 25-25 किलो के पांच कट्टे रेड बुल प्रीमियम क्वालिटी एग्री प्रोडक्ट सार्टेक्स क्लीन, 15-15 किलो के दो टीन नेचुरल गोल्ड न्यूट्री लिव रिफाइंड पामोलिन, 4 किलोग्राम केमिकल युक्त एक नीले रंग का कंटेनर, एक पनीर बनाने वाली मशीन, एक मिक्सर ग्राइंडर और सफेद रंग के दो पोस्टर कलर की बोतलें मिलीं।
गिरफ्तार किए गए अन्य अभियुक्तों में नावेद पुत्र बबलू (20 वर्ष) और इकलाख पुत्र बादशाह (30 वर्ष) शामिल हैं, जो सभी अलीगढ़ के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, गुड्डू उर्फ रहीश और उसका भाई अफसर अलीगढ़ में नकली पनीर बनाने वाले प्लांट का संचालन कर रहे थे, जबकि गुलफाम, नावेद और इकलाख एनसीआर क्षेत्र में दुकानदारों को धोखा देकर इस मिलावटी पनीर को असली बताकर बेचते थे। यह गिरोह पिछले लगभग छह महीनों से ₹180 से ₹220 प्रति किलोग्राम के हिसाब से नकली पनीर बेच रहा था।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बरामद पामोलिन ऑयल और पोस्टर कलर (जो पनीर को सफेद रंग देने के लिए इस्तेमाल होता था) मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक हैं। बरामद पनीर का नमूना ले लिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।