गांवों की अनदेखी के विरोध में ग्रेनो प्राधिकरण पर करप्शन फ्री इंडिया का हल्ला बोल प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गांवों के विकास को लेकर पिछले लंबे समय से अनदेखी कर रहा है। प्राधिकरण के गांव बरसात बिसायचपुर में पिछले कई वर्षों से गांव का मुख्य मार्ग गड्ढा युक्त है शमशान घाट की स्थिति ठीक नहीं है एवं पेयजल की डाली गई लाइन में हुए भ्रष्टाचार का उजागर करने के संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिलाध्यक्ष गौरव भाटी (युवा प्रकोष्ठ) के नेतृत्व में ग्रेनो प्राधिकरण के दफ्तर पर कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए ओएसडी गिरीश झा को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान कीमांग की।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया की ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के विकास का जिम्मा ग्रेनो प्राधिकरण के हाथों में हैं लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाहीं के कारण क्षेत्र के तमाम गांव अपने विकास की बाट देख रहे हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गांव बरसात में गांव का मुख्य मार्ग पिछले 5 वर्षों से गड्ढा युक्त है हल्की बारिश होने के उपरांत गांव के मुख्य मार्ग एवं गांव के अंदर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिस कारण गांव के बड़े बुजुर्ग बच्चों को निकालने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा गांव में प्राधिकरण के द्वारा कुछ दिनों पूर्व पेयजल पानी की आपूर्ति करने के लिए पाइपलाइन डाली गई थी जिसके निर्माण में अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार ने घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर दबाकर भ्रष्टाचार किया। जिस कारण पाइपलाइन जगह-जगह से टूट चुकी है पानी आने पर पूरे गांव में टुटी पाइपलाइन के कारण जल भराव हो जाता है और लाखों लीटर स्वच्छ पानी प्रतिदिन बर्बाद होता है वही शमशान घाट में टीन शेड एवं बेंच लगवाने की मांग की गई। ग्रेनो प्राधिकरण के ओएसडी गिरीश झा ने ज्ञापन लेने के बाद सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान आलोक नागर बलराज हूंण गौरव भाटी रविन्द्र नागर नरेश भाटी जितेंद्र कुमार हरेंद्र गुर्जर महक सिंह नागर नवीन भाटी राहुल बिरोंडा आकाश भाटी देवेंद्र नागर मनीष डेढ़ा रामकिशन महावीर लाला सुभाष हवलदार नरेश भगत जी आदि लोग मौजूद रहें।