नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूट के मोबाइल और अवैध हथियार बरामद

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :

थाना सेक्टर-142 पुलिस ने एक साहसिक मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी और लूट के पांच मोबाइल फोन, दो अवैध हथियार और बिना नंबर प्लेट वाली एक वैगनआर कार बरामद की है। यह घटना 29-30 मार्च, 2025 की रात को हुई, जब पुलिस टीम सेक्टर-142 इलाके में गश्त कर रही थी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग एक बिना नंबर प्लेट वाली वैगनआर कार में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवारों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया, तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी, राहुल कुमार उर्फ राजू, पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए। तलाशी के दौरान पुलिस ने दूसरे अपराधी, मनीष कुमार राय को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से भी एक अवैध तमंचा और कारतूस मिला। पुलिस ने कार से लूट और चोरी के पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए।
पूछताछ में पता चला कि दोनों अपराधी शातिर किस्म के हैं और लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। वे वैगनआर कार में सवारियों को बैठाकर उनके मोबाइल फोन और सामान चुराते थे। 27 मार्च, 2025 को उन्होंने सेक्टर-140 में एक व्यक्ति को इसी तरह लूटा था।
पुलिस ने घायल अपराधी राहुल कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों अपराधियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें फिरोजाबाद और इटावा के मामले भी शामिल हैं। पुलिस उनसे आगे की पूछताछ कर रही है ताकि उनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिल सके।
 

Others Related News