शकलपुरा भी जल्द बनेगा लाइब्रेरी वाला गाँव।।

जीएन न्यूज संवाददाता:
कल रविवार को टीम ग्राम पाठशाला गाजियाबाद जिले के गाँव शकलपुरा के गणमान्य निवासियों के निमंत्रण पर शकलपुरा गाँव पहुँची और गाँव में पुस्तकालय निर्माण के लिए जन-जागरण अभियान चलाया।
इस अवसर पर काफी संख्या में गाँव के गणमान्य व्यक्ति और नौजवान उपस्थित रहे।
गाँव वासियों ने बताया कि गाँव के सभी लोग लाइब्रेरी निर्माण के लिए एकमत हैं और अभी तक ढाई लाख रुपया की धनराशि गाँव से दान-स्वरुप प्राप्त हो चुकी है।
गाँव के लोगों ने टीम ग्राम पाठशाला की मौजूदगी में जल्द से जल्द लाइब्रेरी बनाने का संकल्प लिया।
टीम ग्राम पाठशाला शकलपुरा के देवतुल्य गाँव वासियों का आभार प्रकट करती है और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि इस वर्ष 15 अगस्त के स्वाधीनता दिवस के पवित्र अवसर पर गाँव के लोग तिरंगा अपनी लाइब्रेरी पर ही फहराएं🙏

Others Related News